➥
फिकर तुम्हें भी होगी जिस दिन मुझे ना देखोगे
बेअसर नहीं होगा इतना भी वज़ूद मेरा
तकलीफ तो तुम्हें भी होगी जिस दिन मुझे जाने दोगे
तड़प तुममे भी होगी जिस दिन मुझे सोचोगे
पागल तुम भी होगे जिस दिन मुझे खोजोगे
पलकें तुम्हारी भी गीली होंगी जिस दिन मुझे चाहोगे
घबराहट तुम्हें भी होगी ना जिस दिन मुझे पाओगे
तन्हाई सी लगेगी सबकी मौज़ूदगी भी जब तुमको शायद तुम भी रो दोगे
कदर तुम्हें भी होगी जिस दिन मुझे खो दोगे।।।